साईं बाबा में भी भगवान हैं, मंदिर बनाए, पूजा करें: आरएसएस

नईदिल्ली। आरएसएस के अखिल भारतीय महासचिव भैयाजी जोशी ने एक पुराने विवाद को हवा दे दी है। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साईंबाबा की पूजा को गलत ठहराया था, आरएसएस ने अब जाकर उसे उचित ठहरा दिया है। मामला ठंडा होने के बाद आरएसएस ने हवा क्यों दी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल पढ़िए क्या कहा भैयाजी ने: 

आरएसएस के अखिल भारतीय महासचिव भैयाजी जोशी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि हमें नहीं लगता कि साईं बाबा की पूजा की जानी चाहिए इस पर कोई वाद-विवाद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा है कि हम मानते हैं कि हर मानव में भगवान हैं और साईं बाबा में भी भगवान हैं। हर प्राणी में ईश्वर अंश है और हम हमेशा से यह कहते रहे हैं। यह हिंदू दर्शन है। 

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद बैठक के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि इसलिए प्राणीमात्र में ईश्वर और साईं बाबाजी ईश्वर। जोशी ने कहा कि यह साईं बाबा के श्रद्धालुओं पर है कि वह आस्था रखें और शिरडी के 19वीं सदी के संत: साईं बाबा की भगवान के तौर पर पूजा करें और साईं बाबा के नाम पर मंदिर बनाएं और हमें नहीं लगता कि इस पर कोई बहस है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !