
अनिरुद्ध मुकर्जी सचिव वित्त विभाग, मप्र शासन के हस्ताक्षर से दिनांक 10 अक्टूबर 2016 की तारीख में जारी हुए आदेश में मप्र के सभी विभागप्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि मप्र के सभी शासकीय सेवकों एवं पेंशनर्स को माह अक्टूबर का भुगतान 27 एवं 28 तारीख को सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या यह दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारी एवं अतिथि शिक्षकों पर भी लागू होगा।