
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 96वीं जयंती पर अम्मा महाराज की छत्री पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया गया। विजयाराजे सिंधिया भाजपा के संस्थापकों में से एक थी, और इसके बाद लंबे समय तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रही, लेकिन उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पार्टी के चंद नेता ही पहुंचे।
अम्मा महाराज की छत्री पर उनकी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया उनकी मामी व प्रदेश की मंत्री माया सिंह, पूर्व मेयर समीक्षा गुप्ता और चंद भाजपा नेता ही पहुंचे। राजमाता की बेटी यशोधरा और उनकी भाभी माया सिंह ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।