
सात अक्टूबर को उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट किया था कि जब यादव जाति के लोग लालू और मुलायम यादव को फॉलो करते हैं, दलित मायावती को सपोर्ट करते हं, मुसलमान ओवैसी को सपोर्ट करते हैं तो मैं उस व्यक्ति का सपोर्ट क्यों करुं जिसने एक ब्राह्मण का सिर काट लिया था। ब्राह्मणों को भी अपनी एकता के बारे में सोचना चाहिए।
उन्होंने लिखा कि दशहरा मनाया जाएगा और रावण का वध किया जाएगा। एक ब्राह्मण के पुतले में आग लगाया जाएगा, मैं कैसे अपने पूर्वज का अपमान सह सकता हूं? मैं रावण का प्रशंसक हूं, रावण हमारे पूर्वज हैं मैं उनका सपोर्ट करता हूं। ब्राह्मणों की जय हो...