पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू बोले: ब्राह्मणों की जय हो...

नईदिल्ली। अक्सर विवादित बयान देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने विजयदशर्मी से पूर्व एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि 'मैं उस व्यक्ति (भगवान श्रीराम) का सपोर्ट क्यों करुं जिसने एक ब्राह्मण (रावण) का सिर काट लिया था' उन्होंने जोर दिया कि ब्राह्मणों को भी अपनी एकता के बारे में सोचना चाहिए।  

सात अक्टूबर को उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट किया था कि जब यादव जाति के लोग लालू और मुलायम यादव को फॉलो करते हैं, दलित मायावती को सपोर्ट करते हं, मुसलमान ओवैसी को सपोर्ट करते हैं तो मैं उस व्यक्ति का सपोर्ट क्यों करुं जिसने एक ब्राह्मण का सिर काट लिया था। ब्राह्मणों को भी अपनी एकता के बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने लिखा कि दशहरा मनाया जाएगा और रावण का वध किया जाएगा। एक ब्राह्मण के पुतले में आग लगाया जाएगा, मैं कैसे अपने पूर्वज का अपमान सह सकता हूं? मैं रावण का प्रशंसक हूं, रावण हमारे पूर्वज हैं मैं उनका सपोर्ट करता हूं। ब्राह्मणों की जय हो...

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !