
हालांकि केजरीवाल अपने बयान से पलट गए थे। बाद में उन्होंने कहा कि,'मैंने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाए। इस मुद्दे पर बीजेपी सियासत कर रही है। मैंने सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तान झूठा प्रोपगैंडा फैला रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुए। हम सब जानते हैं कि हमले हुए हैं। ऐसे में उसके झूठे प्रोपगैंडा का मुंहतोड़ जवाब दीजिए तो इसमें बीजेपी इतना बौखलाई और डरी हुई क्यों है।'
शिवराज ने ट्वीट में लिखा..
पहला ट्वीट-'हमारी सेना के जवान नि:स्वार्थ भाव से देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। राष्ट्र के इन प्रहरियों पर पूरे देश को गर्व है।'
दूसरा ट्वीट-'उड़ी हमले के बाद देश के इन वीरों ने PoK में अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया।'
तीसरा ट्वीट-'अपने प्राणों की बाज़ी लगाते हुए भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले आज के जयचंद हैं।'
चौथ ट्वीट-'मैं आज के इन जयचंदों से आग्रह करता हूं कि देश की सुरक्षा और सेना की कार्रवाई जैसे मुद्दों को राजनीति से अलग रखें। ये देशहित का मामला है।'