संघ प्रचारक पिटाई कांड में दिग्विजय सिंह ने डीजीपी पर निशाना साधा

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बालाघाट में हुए संघ प्रचारक पिटाई कांड में डीजीपी पर तीखी टिप्पणी की है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने आईजी डीसी सागर और एसपी डॉ आसित यादव का तबादला कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने इन्हीं तबादलों पर सवाल उठाए हैं। 

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर लिखा है कि 'डीजीपी साहब आप इतने कमज़ोर साबित होंगे हमें यह उम्मीद नहीं थी। कुछ तो पुलिस अफ़सरों और अधिकारीयों को एसी राजनैतिक प्रताड़ना से बचाइये।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मप्र पुलिस जो एक जमाने में इज्जत के साथ देखी जाती थी उसका भाजपा शासन में बुरा हाल है।'

इस मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई का विरोध पुलिस विभाग में भी देखा गया। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के प्रयास की एफआईआर के विरोध में मप्र के करीब 300 टीआई स्तर के अधिकारियों ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल ब्लैक करके या टीआई जियाउल हक का फोटो लगाकर विरोध दर्ज कराया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!