
उन्होंने कहा कि पीएम के कदम देश की सुरक्षा के लिए एकदम सही है। उन्होंने पीएम के लिए राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को गलत बताया है।
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा, ‘जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किये हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’