मंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए जानलेवा है गरम मसाला ?

भिंड। क्या गरम मसाला किसी के लिए जानलेवा हो सकता है, परंतु यदि व्यक्ति मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान का सबसे खास मंत्री नरोत्तम मिश्रा हो तो शायद जरूर हो सकता है। मंत्रीजी की कॉफी में चॉकलेट पाउडर की जगह गरम मसाला का गिर गया। भाजपाईयों ने हंगामा बरपा दिया। कुक पर ऐसे पिल पड़े जैसे उसने मंत्रीजी पर जानलेवा हमला कर दिया हो। इतना ही नहीं तुरंत कलेक्टर को फोन पर शिकायत की गई। बताया गया कि कुक की यह गलती मंत्रीजी के लिए खतरनाक हो सकती थी। घबराए कलेक्टर इलैया टी राजा ने जांच के आदेश जारी कर दिए। 

नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे की अंत्येष्टि में आए प्रदेश शासन के मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा एवं राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर के लिए सर्किट हाउस आए थे। यहां मंत्रीजी ने सबके लिए कॉफी आॅर्डर की। कुक ने कॉफी पेश की तो कॉफी पाउडर की डिमांड की गई। जल्दबाजी में वो कॉफी पाउडर के बजाए उसके जैसा दिखने वाला दूसरा डिब्बा उठा लाया। जिसमें गरम मसाला भरा था। नेताओं ने बिना रेपर देखे कॉफी में गरम मसाला उड़ेल लिया और जैसे ही मंत्रीजी ने कॉफी का सिप किया। बवाल मच गया। 

भाजपाईयों ने ऐसे हंगामा बरपाया जैसे मंत्रीजी की जान लेने का प्रयास हुआ हो। गरम मसाले को मंत्रीजी की सुरक्षा में सेंध जैसे शब्दों से जोड़ दिया गया। वो तो भला हो भिंड के भगवान का, कुक मुलसमान नहीं था। मामला कलेक्टर तक पहुंचा। दवाब में आए कलेक्टर इलैया राजा टी ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिए। बताया जा रहा है कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने हाथ से बिना रेपर देखे गरम मसाला अपनी कॉफी में डाला था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!