बिलावल ने मोदी को कश्मीर का कसाई बताया

नईदिल्ली। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी सुर्खियों में आना चाहते हैं। लंबे समय से उनका जिक्र मीडिया में नहीं आया तो उन्होंने मोदी के खिलाफ बयान दे डाला। बिलावल ने मोदी को गुजरात और कश्मीर का कसाई कहा है। रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी चरमपंथी हैं और उनसे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए।"

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, बिलावल ने कहा कि मोदी कश्मीर में हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के मकसद से पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहते हैं। पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीरी अपने आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि कुछ पार्टियों ने कश्मीर मुद्दे पर संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर दिया था।

बिलावल ने सरकार के समक्ष चार मांगें रखते हुए कहा कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह 27 दिसंबर से लंबा आंदोलन करेंगे। बिलावल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भी निंदा करते हुए कहा कि उनके कारण ही पाकिस्तान कमजोर हुआ है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !