भाई का मर्डर किया और रातभर लाश के साथ सोता रहा

भोपाल। यहां एक युवक ने अपने भाई का पहले मर्डर किया और फिर उसकी लाश के साथ रातभर सोता रहा। हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि भाई का मेडिकल में चयन हो गया था और घरवाले उसे ताना मारते थे। क्राइम पेट्रोल देखकर उसने हत्या का आइडिया प्लान किया। 

यूपी के बरेली का रहने वाला आमिर अहमद एमपी के रायसेन स्थित बाड़ी में यूनानी डॉक्टर है। उनके दोनों बेटे वसीम (24) और नसीम (19) भोपाल में ऐशबाग की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए से रहते थे। वसीम चूना भट्टी स्थित यूनानी मेडिकल कॉलेज में फोर्थ ईयर का स्टूडेंट था। आरोपी नसीम यूनानी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहा था। दो बार उसने यूनानी में एडमिशन के लिए परीक्षा दी। पास भी हो गया लेकिन मेरिट में नाम नहीं आने से वह परेशान रहने लगा। घरवाले हमेशा उसे बड़े भाई वसीम की तरह पढ़ाई करने का ताना देते। कभी-कभी उससे कहते कि पढ़ाई तेरे बस की बात नहीं है। फैमिली की यही बात नसीम को चुभने लगी और उसने एक दिन गुस्से में आकर अपने पिता से कहा- देखना, एक दिन मैं भाई को खलास कर दूंगा।

आरोपी ने सिर पर 6 से ज्यादा बार हथौड़ी से वार करने के बाद परदे से गला भी घोंट दिया। इसके बाद दीवार पर पड़े खून के छींटों को साफ किया, कपड़े बदले और फिर नींद की तीन गोलियां खाकर सो गया। सुबह जागा तो उसने मकान मालिक से कहा- भाई का किसी ने मर्डर कर दिया। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया।

क्राइम पट्रोल देखकर रची थी साजिश
एएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी देर रात तक क्राइम पट्रोल और क्राइम बेस्ड नाटकों को देखने का शौकीन है। पूछताछ में उसने यह बात कबूल की है कि इन सीरियल्स में वह यह देखता था कि लोगों को कैसे मारा जाता है और सबूत कैसे छुपाए जाते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!