
यह उल्लेखनीय है प्रार्थी सुरेश यादव की शिकायत पर बैहर पुलिस ने टीआई जियाउल हक, एएसपी राजेश शर्मा, एसआई अनिल अजमेरिया, एएसआई सुरेश विजयवार तथा अन्य पुलिस कर्मी उके पन्द्र, एसएएफ के जवानों के खिलाफ IPC धारा 294, 323, 506, 147, 392, 307 और 452 तथा इसी मामले से जुडी स्वामी प्रसाद असाटी की शिकायत पर पुलिसकमियों पर IPC धारा 294, 323, 506, 452, 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आज अग्रिम जमानत के आवेदन पत्र पर हुई सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक मदनमोहन द्विवेदी ने गंभीर मामला होने का हवाला देते हुये जमानत ना दिये जाने हेतु न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा था। माननीय न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुये आरोपियों द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया।