
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लकड़ियों की तलाश मे जंगल मे गया था और वह घुनघुटी रेन्ज के कम्पाटमेन्ट क्र.R299 के करीब था। तभी घने जगंल के अंदर से आकर शेर ने उस पर हमला कर दिया। यहां पर आपको यह बता दें की घुनघुटी रेन्ज मे शाम सुबह प्रतीदिन शेरो की आमद देखी जा सकती है। चूकी घने जंगलो से लगे हुऐ गांव है इसलिये यहॉ पर जानवरों और रहवासियो का आमना सामना लगातार हो रहा है।
मृतक आदिवासी समाज से था व घर पर किसानी का काम करता था। पुलिस ने 0/16 धारा 174 कायम कर ममले को जांच मे ले लिया है और वन विभाग मृतक को उचित मुआवजा देने की बात कह रहा है। पर क्या मुआवजे से मृतक के परिवार का दुख समाप्त होगा। एसी घटना आय दिन घट रही है वन विभाग को इस दिशा मे कोई कारगर कदम उठाना चाहिये ताकी ऐसी घटना न हो।