भोपाल में सरकारी जमीन पर चल रहे हैं भाजपा नेताओं के 2 कॉलेज

भोपाल। भोपाल में चल रहे कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज भोपाल और श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल सरकारी जमीन पर संचालित किए जा रहे हैं। शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया जाता है कि दोनों कॉलेज भाजपा नेताओं के रसूख पर चलाए जा रहे हैं। अब मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। न्यायालय ने दोनों कॉलेजों समेत सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, महाकोशल नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल एवं एआईसीटीई को भी नोटिस जारी किए हैं। 

सोमवार को न्यायमूर्ति आरएस झा व जस्टिस सीवी सिरपुरकर की डिवीजन बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता भोपाल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एमवाय चौधरी की ओर से अधिवक्ता सौरभभूषण श्रीवास्तव ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि थुवाखेड़ा स्थिति जो जमीन विधिवत शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है, उसके ऊपर एक नहीं दो-दो प्राइवेट शिक्षण संस्थान धड़ल्ले से संचालित हैं। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नदारद है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि संचालकों का राजनीतिक रसूख है। वे शासन-प्रशासन पर दबदबा रखते हैं। दरअसल, इसीलिए व्यापक जनहित में हाईकोर्ट की शरण ली गई। इससे पूर्व उच्च स्तर पर शिकायतें भी की गईं, जो नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!