
इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान की भी मौत डेंगू से हो चुकी है।इसके अलावा डेंगू ने लखनऊ के एक दरोगा को भी अपना शिकार बनाया था। इस मामले में कहा गया था कि इंस्पेक्टर ने छुट्टी मांगी थी लेकिन उसे नहीं मिला। जिस वजह से उसका इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद जन्माष्टमी के मौके पर सरकार ने पुलिस वालों को हर दसवें दिन एक साप्ताहिक आवास देने की घोषणा की। इसके अलावा यूपी पुलिस ने अपने जवानों और अधिकारीयों को फुल यूनिफार्म पहनने के निर्देश दिए हैं।