IPS सुरेन्द्र वर्मा की डेंगू से मौत

नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश में डेंगू मच्छर मौत बनकर मंडरा रहे हैं। डेंगू के डंग से सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। आज आईपीएस सुरेन्द्र वर्मा भी डेंगू के कारण मौत का शिकार हो गए। लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। वे प्रतापगढ़ और एटा में एसपी के पद पर तैनात रह चुके थे।

इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान की भी मौत डेंगू से हो चुकी है।इसके अलावा डेंगू ने लखनऊ के एक दरोगा को भी अपना शिकार बनाया था। इस मामले में कहा गया था कि इंस्पेक्टर ने छुट्टी मांगी थी लेकिन उसे नहीं मिला। जिस वजह से उसका इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई। 

जिसके बाद जन्माष्टमी के मौके पर सरकार ने पुलिस वालों को हर दसवें दिन एक साप्ताहिक आवास देने की घोषणा की। इसके अलावा यूपी पुलिस ने अपने जवानों और अधिकारीयों को फुल यूनिफार्म पहनने के निर्देश दिए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !