
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को पृथ्वीपुर के मनिया गांव में एक महिला के साथ उसी के गांव के युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक पीड़िता को धमकाता हुआ मौके से फरार हो गया। महिला ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और परिवार को आपबीती सुनाई।
रात में ही पीड़िता अपने परिजनों के साथ पृथ्वीपुर थाने पहुंची। उसने पुलिस को पूरी बात बताई, लेकिन मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने यह कह दिया कि जब तक बड़े साहब नहीं आएंगे, तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिख सकते। बड़े साहब के इंतजार में रेप पीड़िता पूरी रात वहीं बैठी रही, सोमवार का भी पूरा दिन निकल गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। समाचार लिखे जाने तक वो थाने में ही बैठी थी।