
मूलत: बैंक एन्कलेव लक्ष्मीनगर के पास नई दिल्ली निवासी दीपा (38) पिता डॉ. अखिलेश शुक्ला इन दिनों दुबई में रह रही है। शनिवार दोपहर वो जर्मनी निवासी अपनी मौसी साधना के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंची। उसने मामा अतुल तिवारी (कांग्रेस नेता) के खिलाफ शिकायत की। दीपा ने बताया सुबह 10 बजे नाना रामनारायण तिवारी से मिलने पत्रकार कॉलोनी गई थी। कुछ देर बाद घर से निकली तो मामा अतुल तिवारी आ गए। मुझे अपशब्द कहने लगे और मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर जोर से धक्का दिया, जिससे लोहे के दरवाजे से टकरा कर गिर गई। डीआईजी ने तत्काल महिला टीआई को बुलाया और अतुल पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। टीआई के मुताबिक अतुल पर धारा 294, 506 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया। शाम को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया, लेकिन जमानती जुर्म होने से पुनः थाने लाया गया और जमानत पर रिहा कर दिया।
मैने बस अच्छे कपड़े पहनने को कहा था
अतुल के मुताबिक दीपा मेरी भानजी है। वह लंबे समय तक घर पर रही है। सुबह दर्शन करने की बात चल रही थी। मैंने कहा मंदिर में कपड़े ठीक पहनकर जाना चाहिए। इस पर वो नाराज हो गई। आवेश में मैंने उसे धक्का दे दिया।