
धनबाद के बस्ताकोला में भी यह कारगुजारी पकड़ी गई है। धनबाद एसडीओ महेश संथालिया और सप्लाई इंस्पेक्टर के बयान पर दयाल सिंह, जयन्त गोस्वामी और विजय यादव को नामजद एवं अन्य आरोपी बनाते आईपीसी धरा 706 ,420, 120, 34 सहित 7 ईसी के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
शुक्रवार को ही धनबाद एसएसपी को गुप्ता सूचना मिली थी कि झरिया के बस्ताकोला में वर्मा हॉउस में एक गोदाम में सरकारी चावल और गेंहू को दूसरे बोरे में पलटी कर ब्रांडेड कंपनी के पैकेट में भरा जा रहा है। इस सूचना पर एसओजी की टीम ने छापा मारा और 285 बोरा चावल और 103 बोरा गेंहू जब्त किया। छापेमारी में बोरा सिलाई करने वाला मशीन भी मिला और एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया है।