
शुक्रवार को बीयू के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्र हंगामे पर उतर आए। वे फैकल्टी की कमी और टाइम पर एग्जाम नहीं होने को लेकर नाराज थे। स्टूडेंट्स का कहना है कि नया बैच आ गया है, लेकिन अभी तक पुराने बैच का एग्जाम नहीं लिया गया। वहीं फैकल्टी के कमी के कारण भी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उधर, स्टूडेंट्स के हंगामे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया।
बीयू प्रबंधन ने इस मामले में तत्समय कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। उल्टा पुलिस को बुलाकर आवाज दबाने की कोशिश जरूर की। इलाकाई राजनीति में व्यस्थ उच्च शिक्षामंत्री जयभान सिंह पवैया भी सरकारी यूनिवर्सिटी की तरह कोई खास ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।