
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हमला सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। उरी बेस में अंदर आतंकी घुसे हैं। कहा जा रहा है 3-4 आतंकी बेस में तार काटकर घुसे हैं। एक बैरक में आग लगने की खबर है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।
राजनाथ ने टाला रूस-अमेरिका का दौरा
कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने विदेशी दौरे को टाल दिया है। वे अमेरिका और रूस जाने वाले थे। उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। #IB, #RAW के अफसर बैठक में शामिल हैं। होम मिनिस्टर ने हालात को लेकर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर और सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की।