
राहुल ने अपनी किसान महायात्रा के दौरान गोरखपुर से बस्ती जाते वक्त जनता से बातचीत के दौरान पूछे गये सवाल पर कहा ‘किसान खटिया ले जाता है तो वो (भाजपा) उसे चोर कहते हैं, मगर जब माल्या जैसे उद्योगपति भाग जाते हैं तो उसे डिफाल्टर कहते हैं।
इन 2 पंक्तियों के साथ राहुल ने नहले पर देहला जड़ा है। पहली बार है जब पहले तमाचे के बाद राहुल गांधी ने दूसरा गाल आगे नहीं किया बल्कि घूसा जड़ दिया। देखते हैं राहुल गांधी की यह नई पॉलिटिकल स्टाइल क्या नए रंग दिखाती हैै।