
मोदी सरकार ने इन दोनों ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली लागू कर दी है। यह प्रणाली 9 सितम्बर 2016 से लागू हो जाएगी। इसके तहत जैसे जैसे ट्रेन में बर्थ की बुकिंग होती जाएगी, खाली बची बर्थ का किराया बढ़ता जाएगा। यह इस कदर बढ़ेगा कि ट्रेन में एसी 3 के लिए सबसे अंत में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री को एसी 1 से ज्यादा किराया देना होगा।
आपको जानकर दुख होगा कि एसी 1 और इकॉनॉमी क्लास के किराए में कोई परिवर्तन नहीं होगा। शेष सभी के लिए फ्लेक्सी किराया प्रणाली लागू रहेगी। आपत्तिजनक यह है कि यदि बुकिंग क्रमांक 41 होने के कारण आपका किराया बढ़ गया है और यात्रा शुरू होने से पहले बुकिंग क्रमांक 0 से 40 के बीच कोई यात्री अपनी यात्रा रद्द कर देता है तो आपसे अतिरिक्त वसूला गया किराया वापस नहीं किया जाएगा। जबकि तालिका के अनुसार यदि बढ़ाया जा रहा है तो वापस भी किया जाना चाहिए।