मुंबई में उत्तर भा​रतियों पर मनसे के हमले शुरू

मुंबई। बीएमसी चुनाव नजदीक आते ही राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने मराठी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। यहां मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतियों पर हमले शुरू कर दिए हैं। घाटकोपर एरिया में मनसे कार्यकर्ताओं ने एक फल विक्रेता को पीटा।

आगामी बीएमसी चुनावों को देखते हुए मनसे एक बार फिर मराठी मानुष का हितैषी बनने के नाम पर एक उत्तर भारतीय फल विक्रेता को जमकर पीटा। मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी शेतकरी के अधिकार के नाम पर एक फलवाले को जमकर पीटा।

अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए अपने घर बार को छोड़कर बाहर से आये लोगों पर एक बार फिर से मनसे का कहर टूटा है। यह घटना घाटकोपर के अमृतनगर की है। इस फल विक्रेता को सरे आम दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। मनसे कार्यकर्तओं ने सरे आम दावा किया कि कोई भी उत्तर भारतीय यहां पर धंधा नहीं लगाएगा।

सूत्रों की यदि माने तो आगामी बीएमसी चुनावों के मद्देनजर मनसे इस प्रकार का कदम उठा रही है। और कहीं न कहीं मराठी वोट बैंक को भुनाने के लिए इस प्रकार की अराजकता को अंजाम दे रही है। जिसके बाद एक बार फिर से पर-प्रांतीय मुद्दा उठने लगा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !