
शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी मीडिया को महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। बता दें कि अभी तक यूपी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का पद सीएम अखिलेश यादव के पास था। गौरतलब है कि सोमवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बाद पंचायती राज मंत्री राजकिशोर को भी बर्खास्त कर दिया था।
इसके बाद पार्टी के अंदरखाने में तनातनी हो गई थी जिसके बाद यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल से भी कुर्सी छें ली गई और उनकी जगह सीनियर आईएएस अफसर राहुल भटनागर को यूपी के मुख्य सचिव पद की कमान दी गई।