
गौरतलब है कि बुधवार को विधायक के गनमैन प्रहलाद पंवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस से की थी। रिपोर्ट में गनमैन ने बताया था कि सुबह 7 बजे से ही धरमपुरी विधायक गायब है व उनका मोबाईल भी बंद आ रहा है। विधायक की गुमशुदगी की खबर के बाद खुद पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने इस मामलें को बड़ी गंभीरता से लेते हुए विधायक की खोजबीन शुरू करवा दी।
बहुत जल्द परिणाम भी आया महज एक ही दिन में पुलिस ने विधायक ठाकुर को उनके ही अज्ञातवास से ढूंढकर बाहर निकाला। पुलिस को मिलने के बाद विधायक ठाकुर ने बताया कि नाराज होने के कारण वे खुद ही अपना मोबाइल बंद कर अपने खेत पर अज्ञातवास में चले गए थे।