
यह फोटो हमें ग्राम पंचायत पीपरपानी की ओर से भेजा गया है। साथ भेजी गई शिकायत में पंचायत ने बताया है कि प्राथमिक स्कूल में केवल 2 ही टीचर्स हैं। एक स्कूल की महिला प्रभारी श्रीमती रुकमणी विश्वकर्मा एवं दूसरे टीचर सुशील कुमार वर्वे।
पंचायत ने शिकायत की है कि उक्त दोनों टीचर्स स्कूल टाइम में नदी के आसपास टहलते रहते हैं। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। इतना ही नहीं अपने व्यक्तिगत काम स्कूली बच्चों से कराते हैं। वर्वे तो नियमित रूप से अपनी बाइक की धुलाई और सफाई भी स्कूली बच्चों से ही कराते हैं।
Source: piyush pandey (jon.piyush@gmail.com)