
सोशल मीडिया पर मोदी का 2013 में दिए गए एक भाषण का वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो में वे चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली घुसपैठ को लेकर आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो में वे तत्कालीन सरकार से कह रहे हैं 'डूब मरो मेरे देश की सरकार चलाने वालों, आपको शर्म आनी चाहिए।'
यहीं नहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनका 2013 का एक ट्वीट भी शेयर कर हैं। तब ट्वीट में उन्होंने लिखा था 'भारत कठिन हालातों से गुजर रहा है। चीन हमारी सीमा में घुसपैठ कर रहा है, पाकिस्तान हमारे सैनिकों के फिर सिर काट रहा है लेकिन केंद्र कार्रवाई नहीं कर रही है।'
वो वीडियो जो वायरल हो रहा है देखने के लिए यहां क्लिक करें