
सोमवार सुबह रीवा लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पंचायत सचिव युवराज सिंह के मौरिया स्थित आवास पर छापा मारा। शुरुआती पड़ताल में युवराज सिंह के पास तीन मकान, चार वाहन, साढे सात एकड़ जमीन और 80 हजार नकद मिले। दो मिनी ट्रक(407) के अलावा एक ट्रैक्टर का मालिक भी है युवराज। इसके अलावा 10 बैंकों की पासबुक व बीमा जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।
युवराज की वर्ष 2006-07 में नियुक्ति हुई थी। तीन वर्ष पहले युवराज का मौरिया से महाराजपुर ट्रांसफर हो गया था। कुछ समय पहले अनियमितता को लेकर उसकी शिकायत हुई थी, जिस पर 15 दिन पहले उसे निलंबित कर दिया गया था। युवराज की जब ज्वाइनिंग हुई थी, तब उसे 5000 रुपए सैलरी मिलती थी। वर्ष 2013-14 में उसकी सैलरी बढ़कर 16200 रुपए हो गई थी।