अब आजम खान ने किया अधिकारियों को जूते मारने का ऐलान

लखनऊ। सुर्खियों में बने रहने के लिए आजम खान हर रोज कुछ ना कुछ विवादित बयान देते ही रहते हैं। आज मुरादाबाद में उन्होंने भरे मंच से रिश्वतखोरी के आरोपी अधिकारियों को जूते मारने का ऐलान किया। 

कैबिनेट मंत्री आजम खान ने आज मुरादाबाद में 533 ई रिक्शा बांटा। इस मौके पर आजम ने मंच से अपील की कि अगर किसी से भी ई रिक्शे के नाम पर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने पैसे लिए हैं, तो वो बेहिचक आकर यहां बोल दे, उससे रिक्शा नहीं छीना जाएगा, बल्कि सबके सामने उस कर्मचारी-अधिकारी को जूते मारे जाएंगे।

आजम ने कहा कि पैर से खींचे जाने वाले रिक्शे आजादी के सत्तर सालों के बाद भी इंसानियत पर बदनुमा दाग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए कुछ कदम उठा रही है, तो हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन के बाद आजम खां की गाड़ी के आगे आकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोक ली और नारेबाजी करने लगी। आजम ने गाड़ी से उतर कर उनकी बात सुनी और आश्वासन देकर चले गए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !