
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुरैना सिटी कोतवाली थाना को गणेशपुरा इलाके में एक अधेड़ की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर उन्हें अधेड़ का शव जमीन पर पड़ा मिला। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे, वहीं कमरों का सामान बिखरा हुआ था।
मृतक की पहचान आयुर्वेद डॉक्टर सुरेंद्र कपूर के रूप में हुई है। घर के बगल में ही डॉक्टर सुरेंद्र क्लिनिक भी चलाते थे, जिससे इलाके में सभी लोग उन्हें जानते थे। डॉक्टर की हत्या की खबर फैलते ही लोगों के बीच सनसनी मच गई। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हत्यारों का पता अभी तक नहीं चल सका है।