
अपनी धमकी में एमएनएस ने बॉलीवुड में मौजूद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़कर पाक लौटने के लिए कहा है। एमएनएस की चित्रपट सेना के अमीय खोपकर ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगले 48 घंटे में सभी पाकिस्तानी कलाकार भारत छोड़कर चले जाएं नहीं तो हम उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल देंगे।
पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे हीं साथ ही जो डायरेक्टर्स और प्रोडयूसर्स उन्हे मदद कर रहे हैं उनको भी पीटेंगे। अगर पाक कलाकारों ने देश नहीं छोड़ा तो एमएनएस के कार्यकर्ता उन्हें जहां शूटिंग हो रही होगी, वहां घुस कर उन्हें मारेंगे।