
उच्चायुक्त इब्राहिम अनुसार पर सोमवार को हुए हमले को कथित तौर पर लिट्टे से सहानुभूति रखने वाले लोगों ने अंजाम दिया। ये लोग राजपक्षे की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। राजपक्षे के नेतृत्व के तहत श्रीलंकाई सैनिकों ने लिट्टे को शिकस्त देकर तीन दशकों से चले आ रहे गृह युद्ध को समाप्त किया था।
राजपक्षे ने मलेशिया से लौटने पर हवाईअड्डे पर कहा कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है। यह सरकार के खिलाफ हमला है। राजपक्षे ने कहा कि मैं इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने देश में दशकों पुराने आतंकी अभियान को खत्म किया है। वह एक सम्मेलन में शरीक होने मलेशिया गए थे।