मलेशिया में श्रीलंका के राजदूत पर हमला

कोलंबो। कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को कुछ प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने श्रीलंकाई राजदूत पर हमला कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मलेशिया में श्रीलंकाई दूत पर हुए हमले को सरकार के खिलाफ हमला करार दिया है। दूत पर एक भीड़ ने हमला किया था।

उच्चायुक्त इब्राहिम अनुसार पर सोमवार को हुए हमले को कथित तौर पर लिट्टे से सहानुभूति रखने वाले लोगों ने अंजाम दिया। ये लोग राजपक्षे की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। राजपक्षे के नेतृत्व के तहत श्रीलंकाई सैनिकों ने लिट्टे को शिकस्त देकर तीन दशकों से चले आ रहे गृह युद्ध को समाप्त किया था।

राजपक्षे ने मलेशिया से लौटने पर हवाईअड्डे पर कहा कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है। यह सरकार के खिलाफ हमला है। राजपक्षे ने कहा कि मैं इस तरह के खतरों का सामना करने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने देश में दशकों पुराने आतंकी अभियान को खत्म किया है। वह एक सम्मेलन में शरीक होने मलेशिया गए थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !