BJP-PDP गठबंधन 'सुविधा की शादी': ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल। मनमोहन सरकार में मंत्री रहे गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन को 'मैरिज ऑफ कनवीनियंस' बताते हुए ताना कसा है। सिंधिया गुना में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि ये दोनों संगठन कश्मीर में शांति और तरक्की के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बने रहने के लिए गठबंधन में हैं। 

कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और पीडीपी ने सत्ता हासिल करने के लिए एक दूसरे का हाथ थामा है। सिंधिया ने आगे कहा कि, भाजपा और पीडीपी के बयानों में फर्क अंदरूनी कशमकश को उजागर कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर में माहौल सुधारने के लिए अलगाववादियों समेत कश्मीर के सभी वर्गों के साथ चर्चा की जानी चाहिए, तभी वहां की समस्या का हल निकल पाना संभव है।

गौरतलब है कि बुधवार को भी सिंधिया ने भाजपा और पीडीपी पर बयानी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बेमेल गठबंधन के चलते आज हालात खराब हो गए हैं। कश्मीर में कर्फ्यू लगने के 35 से 40 दिन तक सदन में कुछ नहीं बोलने वाले प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश की जमीन से कश्मीर पर चिंता जाहिर कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार को नसीहत देते हुए कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले बच्चों पर पैलेट गन के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई और कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर में जो भी कदम उठा रही है उसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!