
यह सर्वेक्षण न्यूज एप इनशॉर्ट्स ने विपणन एजेंसी इपसॉस के सहयोग से किया। सर्वेक्षण के मुताबिक, नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के सवाल पर 63,141 उपयोगकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। 70 फीसदी ने 'हां', 17 फीसदी ने 'नहीं' तथा 13 फीसदी ने 'पता नहीं' में जवाब दिया। यह सर्वेक्षण एप पर ही किया गया।
64 फीसदी लड़कियां चाहती हैं फिर आएं पीएम मोदी
'यूथ ऑफ द नेशन पोल' के द्वितीय संस्करण के मुताबिक, 64 फीसदी लड़कियों ने मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए 'हां' में जवाब दिया, 18 फीसदी ने 'नहीं' तथा 18 फीसदी ने 'पता नहीं' में जवाब दिया। यह सर्वेक्षण 25 जुलाई से 17 अगस्त के बीच किया गया। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 35 वर्ष से कम थी।