
हम अध्यापक हित में हमेशा आपके साथ रहेंगें। अध्यापक संयुक्त मोर्चा आज भी अध्यक्षीय मंडल या सामूहिक संचालन समिति का पक्षधर है। साथियों आप धैर्य रखें हम छटवां वेतनमान भी लेंगें और सातवें वेतनमान के लिए आप सबके सहयोग से सरकार को देने के लिए मजबूर कर देंगें। शिक्षा विभाग में संविलियन हमारा अधिकार है। हम उसे लेकर रहेंगे। आप और हम मिलकर यह सब करेंगे। हम आपके साथ है और हमें विश्वास है आपके सहयोग का।
देवराले का कहना है कि हम लड़ेंगें और जीतेंगे। बहुत जल्द ही अध्यापक संयुक्त मोर्चा अपनी रणनीति घोषित करेगा। हम किसी भी संगठन के विरोधी नहीं हैं। अध्यापक संयुक्त मोर्चा किसी भी संघ, संगठन या समिति के आंदोलन में बाधक नहीं बनना चाहता है। अध्यापक हित में जो भी कुछ कर रहा है उसका स्वागत है। बस निवेदन इतना भर है कि अब प्रदेश का अध्यापक किसी राजनीती का शिकार न बने इसका सभी ख्याल रखें। अध्यापक हित सरोपरि रहे। अध्यापक संयुक्त मोर्चा का संकल्प है कि अब अध्यापकों का हक़ हम लेकर रहेंगें अब उसे कोई रोक नहीं सकता।