झारखंड में स्थापित हुई चावल की 23 फीट ऊंची प्रतिमा

झारखंड। बोकारो के सेक्टर फोर स्थित सिटी सेंटर में सोमवार को गणेश महोत्सव का शुभारंभ विधि विधान के साथ किया गया। इस बार यहां चावल की विशालकाय मूर्ति स्थापति की गई है। गौरतलब है कि पिछले चार सालों से सिटी सेंटर में व्यापारी वर्ग द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। चार साल में ही शहर में इस आयोजन ने पहचान बना ली है और हर साल लोगों की उत्सुकता रहती है कि इस बार किस तरह की मूर्ति बैठेगी।

इस बार भगवान गणेश की 23 फीट उंची मूर्ति स्थापित की गई है। गणेश मंडली के अध्यक्ष डब्बू सिंह ने बताया कि मूर्ति बनाने में सिर्फ चावल का उपयोग किया गया है। इसे बनाने के लिए खास तौर पर मुंबई के कलाकारों को बुलाया गया था। 

आज जैसे से मू्र्ति का पट खुला बारिश के बावजूद लोग भगवान गणेश की पूजा व दर्शन करने पहुंचने लगे। वहीं पंडाल भी आकर्षक ढंग से बनाया गया हैं। कमेटी के अध्यक्ष डब्बू सिंह कहा कि रात में बिजली द्वारा संचालित मूर्तियां भी आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेंगी।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !