
सूत्रों के मुताबिक भाजपा संगठन की ओर से मंत्रियों को भेजे संदेश में 26 अगस्त की सुबह आठ बजे राजधानी के रातीबड़ स्थित शारदा विहार पहुंचने के लिए कहा गया। हालांकि, मंत्रियों को बैठक का एजेंडा नहीं बताया गया। सभी से कहा गया है कि वे स्टाफ को लेकर न आएं और गाड़ी भी उन्हें छोड़कर वापस चली जाए।
बताया जा रहा है कि संघ पदाधिकारी मंत्रियों से आगामी दो साल के एजेंडे को लेकर बात करने के साथ फीडबैक लेंगे। वहीं, पहले दिन मध्यभारत, मालवा और महाकोशल प्रांत के पदाधिकारियों की अलावा संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक होगी। बैठक में सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी के अलावा अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा ले सकते हैं।