
बजरंग दल मध्य भारत प्रांत सह-संयोजक कमलेश ठाकुर ने एमपी नगर थाने में शनिवार 06 अगस्त को दी गई अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि उर्दू साप्ताहिक नई दुनिया के फ्रंट पेज पर एक भड़काऊ लेख में उसके फोटो का इस्तेमाल किया गया है। कमलेश ठाकुर ने अपनी शिकायत में यह भी जानकारी दी थी कि ईमामी गेट स्थित याशिका बुक स्टॉल पर नई दुनिया साप्ताहिक बेचा जा रहा है। एमपी नगर थाने में कमलेश ठाकुर की शिकायत पर धारा 295 ए के तहत जीरो पर केस दर्ज कर केस को कोतवाली थाने में ट्रांसफर कर दिया था।
सीएसपी कोतवाली गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि एफआईआर के आधार पर याशिका बुक स्टॉल के मालिक सईद खान को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। बजरंग दल जिला मंत्री राजेश साहू ने कहा कि हमने यह शिकायत समाज के विभिन्न समुदाय के बीच में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहने के लिए की है।