
ग्वालियर पुलिस ने ख्याति मित्तल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए जब उसका मोबाइल सर्विलांस पर डाला तो पता चला कि मोबाइल तो वो घर पर छोड़ गई है। ऐसी स्थिति में यह मान लेना मुश्किल हो रहा है कि वो अपनी मर्जी से किसी से गायब चली गई होगी।
पिता एनके मित्तल का कहना है कि उनकी बेटी मात्र 12वीं तक ही पढ़ी है। वो पढ़ाई लिखाई में अच्छी नहीं थी। इंटरनेट भी बहुत कम ही यूज किया करती थी। जबकि पुलिस को उसके आॅनलाइन होने के कुछ सबूत मिले हैं। कुल मिलाकर मामला पेचीदा है। पुलिस को उसके दिल्ली में होने का पता चला है। पार्टी रवाना हो गई है। देखते हैं दिल्ली में क्या कुछ होता है।