टीकमगढ़ में रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार

टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई में रेंजर श्रीकांत भोंडेले को गिरफ्तार कर लिया है। रेंजर पर्यावरण से जुड़ी एक एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। 

सागर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, ठेकेदार जगत सिंह राजपूत की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ठेकेदार ने बताया कि उसे निर्माण कार्य के लिए पर्यावरण से जुड़ी स्वीकृति की दरकार थी। जगत सिंह ने इसके लिए डीएफओ के पास आवेदन दिया था। बताते हैं कि डीएफओ ने रेंजर श्रीकांत भोंडेले से स्वीकृति लेने के निर्देश दिए थे।

आरोप है कि अफसर के आदेश के बावजूद श्रीकांत भोंडेले स्वीकृति देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जगत सिंह ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस की एक विशेष टीम ने जाल बिछाते हुए वनपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। रिश्वतखोर अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत के केस दर्ज किया गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!