भोपाल पाइपलाइन का काम अधूरा, फरार ठेकेदार को पेमेंट पूरा

भोपाल। नगरनिगम भोपाल इस बार मनमानी और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने के मूड में है। नर्मदा पाइपलाइन का अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदार को नगरनिगम ने पूरा पेमेंट कर दिया है। अभी 700 मकानों का काम बाकी है, जबकि पेमेंट 3 करोड़ किया जा चुका है और ठेकेदार भी भाग गया है। पानी के मीटर भी बंद लाइनों में ठोक दिए गए। वो तो ईमानदार रहवासी शिकायत लेकर आ गए तो पता चला। नहीं तो सब लीपापोती हो ही चुकी थी। 

बागसेवनिया एवं आसपास इलाके की 83 एकड़ में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी और इतने ही क्षेत्र में बसी अन्य कॉलोनियों में 30 किमी नर्मदा की लाइन बिछाने का काम लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। काम 2010 में शुरू हुआ। कांट्रेक्टर ने 2013 तक रुक-रुककर काम किया। 20 किलोमीटर लाइन बिछाकर उसने काम छोड़ दिया। काम पूरा नहीं होने के बाद भी अफसरों ने कांट्रेक्टर को तीन करोड़ का पूरा भुगतान कर दिया। 

पहली किश्त का भुगतान आश्रय निधि से किया गया था जो कि रिजर्व खाते का पैसा होता है। यह इलाका गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में आता है। काम अधूरा होने पर नागरिकों ने इसकी शिकायत पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, कैलाश विजयवर्गीय व कमिश्नर से भी की। 

यह हैं जिम्मेदार 
काम का निरीक्षण और नेटवर्क बिछाने के दौरान गुणवत्ता पर नजर रखने की जिम्मेदारी नगर यंत्री एआर पंवार की है। काम के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी भी इन्हींं की है। मीटर लगाने का काम भी इन्ही की निगरानी में चल रहा है। योजना दिसंबर 2016 में पूरी होना है। इस पर अबतक लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!