
भोपाल समाचार से बात करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 19 अगस्त रात 9 बजे तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। याद दिला दें कि इससे पूर्व ऐसी स्थितियों में स्कूलों के अवकाश घोषित कर दिए जाते थे।
कुछ रोज पूर्व कलेक्टर निशांत बरवड़े की इस सूझबूझ का मजाक भी बनाया गया था। कहा गया था कि जब जब कलेक्टर स्कूलों का अवकाश घोषित करते हैं, मौसम साफ हो जाता है। शायद इसी उलाहना के चलते इस बार उन्होंने अवकाश घोषित नहीं किया।