
जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से वापिस जन शिक्षकों को कांउसलिंग के माध्यम से सुविधानुसार शालाओं में पदस्थ करने हेतु भी ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम में गंगाराम यादव व बीआरसी बीजाडाण्डी मोहन यादव विनय कुमार झाारिया,विवेक मिश्रा, कामोद कुमार पावले, अतुल शर्मा, रामकुमार मार्को ,संतोष गौठरिया,तव्वसुम बानो,गोमती झारिया,श्याम सुंदर यादव,प्रताप नरेती,एल एस परस्ते,दिवेश सैयाम,संतोष परस्ते,हदय मरावी,रूपलाल कलियाम,सलिल तिवारी,तोरण मरावी,कमलेश मरावी गोविंद मरावी,रेणुका मरावी, कमलेश आदि उपस्थित थे।