कश्मीर में अब भाजपा नेता उपद्रवियों के निशाने पर

श्रीनगर। बात बढ़ते बढ़ते भाजपा तक आ गई। उपद्रवियों ने पोस्टर लगाकर भाजपा नेताओं को धमकी दी है, साथ ही आम जनता से कहा है कि वो भाजपा नेताओं का बहिष्कार कर दें। इतना ही नहीं बीजेपी से गठबंधन के कारण पीडीपी को भी गद्दार करार दिया गया है। 

ग्रीष्मकालीन राजधानी के डाउन-टाउन में लगे इन पोस्टरों में जहां पीडीपी और भाजपा से जुड़े लोगों को धमकाते हुए उनके सामाजिक बहिष्कार के लिए कहा गया, वहीं बारामूला में जम्मू-कश्मीर ट्रेडर्स एक्सटर्मिनेशंस फ्रंट नामक एक संगठन ने मस्जिदों के बाहर धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं।

श्रीनगर में लगाए गए पोस्टरों में पीडीपी पर कश्मीरियों से गद्दारी का आरोप लगाया गया है। बारामूला में मिले पोस्टरों में सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वो अलगावादियों के शिविरों से पूरी तरह दूर रहें। अगर कोई सुरक्षा शिविर के भीतर या बाहर देखा गया तो उसे कश्मीर और जिहाद का दुश्मन समझकर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इन पोस्टरों पर आइएसआइएस का निशान भी बना हुआ है। पुलिस ने इन पोस्टरों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !