
भोपाल के कोलार में रहने वाले अनिल भार्गव पत्नी-बच्चों के साथ रायसेन जिले में बरेली स्थित छींद हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे। शनिवार रात 10 बजे लौटते वक्त उनकी इंडिगो कार सुल्तानपुर के कालाझोरा के पास पंक्चर हो गई।
डकैतों ने कार को रांपी लगाकर पंक्चर किया था। ड्राइवर सचिन सोलंकी पहिया बदल रहा था तभी जंगल से 10-12 डकैत निकले। उनके हाथ में रॉड, लाठियां और चाकू थे। उन्होंने सभी को पीटना शुरू कर दिया। महिला-बच्चों को भी नहीं छोड़ा। इसके बाद वे सोने-चांदी के जेवर, कैश, फोन और अन्य सामान लूटकर भाग गए। सभी घायलों को रात 12 बजे भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है।