
बाढ़ के दौरान जब पूरा पुलिस अमला लोगों की सुरक्षा के लिए बाढ़ग्रस्त स्थानों में ड्यूटी कर रहा तभी बाढ़ का पानी थानों में भर गया। हालांकि वहां पर मौजूद स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित अन्य सामानों को सुरक्षित कर लिया था। शहर के कई शासकीय कार्यालयों के साथ शहर के महिला थाना, सिविल लाइन थाना, अनुसूचित जनजाति, परिवार परामर्श केन्द्र के साथ सिटी एसपी कार्यालय मुख्य रूप से पानी में डूब गये थे।
इन थानों में करीब चार से पांच फिट पानी भर गया था जिसके चलते महत्वपूर्ण कागजात समेत कम्प्यूटर आदि पानी में डूब गये थे। इन दिनों अब पानी निकलने के बाद थानों की व्यवस्था को पटरी में लाने के लिये अधिकारी थानों के कागजातों को सुखाकर बचाने में लगे हैं। थानों के सामने जमीन में इन कागजातों को बिछाकर धूप से सुखाने का प्रयास किया जा रहा है।