रात में मिनि स्कर्ट ना पहने महिलाएं: पर्यटन मंत्री

Bhopal Samachar
आगरा। केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का कहना है कि महिला टूरिस्टों को रात के वक्त स्कर्ट पहनकर नहीं निकलना चाहिए। हालांकि, आगरा के बारे में पूछे गए सवाल पर अपनी बात सुधारते उन्होंने यह भी कहा कि ताज महल की नगरी में आने वाले टूरिस्टों को डूज एंड डोन्ट्स के बारे में एक बुकलेट भी दी जा रही है। 

बता दें कि शर्मा रविवार को आगरा दौरे पर थे। यहां उन्‍होंने अफसरों और बीजेपी नेताओं से सर्किट हाउस में चर्चा की। इसके बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि उनकी सलाह है कि विदेशी और देशी पर्यटक रात के समय छोटी स्‍कर्ट न पहनें। जब इस बयान पर शर्मा मीडिया के सवालों में घिरे तो उन्होंने संस्कृति का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया। कहा कि बुकलेट में पर्यटकों को संस्‍कृति के हिसाब से कपड़े पहनने के बारे में कहा गया है।

क्या कहा था शर्मा ने?
आगरा में महिला टूरिस्टों की सेफ्टी के सवाल पर शर्मा ने कहा, ''पर्यटकों को, जब वो एयरपोर्ट पर आती हैं, एक वेलकम किट दी जा रही है। एक कार्ड है। उसमें डूज एंड डोन्ट्स हैं। क्या करें, क्या ना करें जैसी छोटी-छोटी बातें हैँ। हमने उन्हें बताया है कि आप छोटी जगह पर रात-वात के टाइम अकेले ना निकलें। स्कर्ट्स ना पहनें। दूसरा, हमने उन्हें बताया कि आप जिस गाड़ी में बैठें, उस गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो ले लें और अपने किसी दोस्त को फॉरवर्ड कर दें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!