
बता दें कि शर्मा रविवार को आगरा दौरे पर थे। यहां उन्होंने अफसरों और बीजेपी नेताओं से सर्किट हाउस में चर्चा की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सलाह है कि विदेशी और देशी पर्यटक रात के समय छोटी स्कर्ट न पहनें। जब इस बयान पर शर्मा मीडिया के सवालों में घिरे तो उन्होंने संस्कृति का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया। कहा कि बुकलेट में पर्यटकों को संस्कृति के हिसाब से कपड़े पहनने के बारे में कहा गया है।
क्या कहा था शर्मा ने?
आगरा में महिला टूरिस्टों की सेफ्टी के सवाल पर शर्मा ने कहा, ''पर्यटकों को, जब वो एयरपोर्ट पर आती हैं, एक वेलकम किट दी जा रही है। एक कार्ड है। उसमें डूज एंड डोन्ट्स हैं। क्या करें, क्या ना करें जैसी छोटी-छोटी बातें हैँ। हमने उन्हें बताया है कि आप छोटी जगह पर रात-वात के टाइम अकेले ना निकलें। स्कर्ट्स ना पहनें। दूसरा, हमने उन्हें बताया कि आप जिस गाड़ी में बैठें, उस गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो ले लें और अपने किसी दोस्त को फॉरवर्ड कर दें।