
दरअसल प्रदेश सरकार ने आजादी की 70वीं बर्षगांठ पर 16 अगस्त से 22 अगस्त तक पूरे प्रदेश में देशभक्ति की भावना जगाने को लेकर तिरंगा यात्रा निकालने के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत आज सागर के नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आर्ट एन्ड कॉमर्स कालेज से शहीद कालीचरण चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली।
उनकी अगुवाई में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा में चंद कॉलेज स्टूडेंट और कुछ कार्यकर्ता ही शामिल हो सके। मीडिया ने जब भीड़ न जुटाने को लेकर विधायक से सवाल किया तो वह भड़क गए और मीडिया पर सोच बदलने की नसीहत दे डाली और वहीं इस कार्यक्रम को जनता का कार्यक्रम बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।