आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोयायटी के सदस्यों ने लिया प्रकृति को बचाने का संकल्प

भोपाल। वर्तमान समय में जहाँ एक ओर देश और प्रदेश की सरकार मिलकर शहरों और गाँवों को स्मार्ट मूर्त रूप देने में प्रकृति के साथ बदलाव कर रही है, वही दूसरी ओर ’’आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी’’ ऐसी भी है जो पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाये हुए है। 

ज्ञात है कि, भोपाल शहर की धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थान ’आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसायटी’ पिछले कई वर्षों से समाजसेवी कार्यो में अपना योगदान देती हुई आ रही है। विगत् दिवस सोसायटी के अध्यक्ष आनंद सबधाणी एवं सदस्यों द्वारा 30 से भी अधिक पौधों का रोपण कर प्रकृति को सहेजने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष आनंद सबधाणी एवं सदस्य कन्हैया लाल, यादवेंद्र यादव, अंकित पांडेय, कुशल राजानी, कमला प्रसाद, दीपेश माहेश्वरी ने प्रतिवर्ष एक पौधा रोपित करने का संकल्प भी लिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !