
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में भीड़भाड़ वाली कार्व रोड पर उस वक्त जाम लग गया। जब वहां लगे एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड में अचानक पोर्न साइट दिखाई देने लगी। डिस्पले पर पोर्न साइट चलने के पीछे कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती बताई जा रही है। ऑपरेटर ने डिस्पले बोर्ड को ऐसे कम्प्यूटर से जोड़ दिया जिसमें पोर्नोग्राफी चल रही थी।
भरे बाजार में सार्वजनिक स्क्रीन पर जब साइट शुरू हुई तो पूरा का पूरा ट्रेफिक ही थम गया। देखते ही देखते हंगामा मच गया। जब तक यह जानकारी डिस्पले संचालक को लगी तब तक तो हंगामा मच चुका था। बाद में इसे बंद कर दिया गया।