
देश में एक टैक्स नियम लागू हो जाएगा।
सैंकड़ों छुटे हुए टैक्स नहीं लगेंगे।
कोई इनडायरेक्ट टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
जनता को पता होगा किस चीज पर कितना टैक्स लगा है।
अब तक 20 से ज्यादा इनडायरेक्ट टैक्स लगते हैं, जो खत्म हो जाएंगे।
सिर्फ तीन तरह के (सेंट्रल, स्टेट और इंटिग्रेटेड जीएसटी) टैक्स ही लगेंगे।
सेंट्रल जीएसटी टैक्स केंद्र सरकार वसूलेगी।
स्टेट जीएसटी टैक्स राज्य सरकार वसूलेगी
इंटिग्रेटेड जीएसटी को केन्द्र राज्य दोनों वसूलेंगे।
यह दो राज्यों के बीच कारोबार होने ही पर लगेगा।
इस समय 30 से 35 फीसदी तक दिया जा रहा टैक्स घटकर 17 से 18 फीसदी पर आ जाएगा।
इससे महंगाई घटेगी।
यह हो जाएगी सस्ती
रेस्तरां में खाना खाना, कज्यूमर ड्यूरेबल्स मसलन एयर कंडीशन, माइक्रोवेव, मशीनरी सामान और माल ढुलाई सस्ती होगी।
यह हो जाएगी महंगी
डिब्बा बंद फूड प्रोडक्ट्स, चाय, कॉफी, मोबाइल बिल, क्रेडिड कार्ड का बिल, ज्वेलरी और कपड़ा महंगा हो जाएगा।